Ayodhya

ससुराल आये दामाद को वापस अपने घर जाते समय दबंगो ने की जमकर पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर) त्योहार मनाने ससुराल आये दामाद को वापस अपने घर जाते समय दबंगो ने रास्ते मे रोकर जबरन कपडा फाडने व जबरन रग लगाने का विरोध करना पडा भारी दबंगो ने की जमकर पिटाई दामाद को पिटता देख बचाने पहुंचे परिजनों की भी दबंगो ने की जमकर पिटाई , ससुर की तहरीर पर पुलिस ने किया पांच लोगों के विरूद्ध किया विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत,

प्रार्थी छोटेलाल पुत्र स्व0 सुख्खू ग्राम बहोरापुर कोतवाली टाण्डा का निवासी है। तथा अनुसूचित जाति का हूँ। होली के त्योहार में मेरा दमाद रवीन्द्र अपने साथ अनुप कुमार को भी लाया था बीते दिन को मेरा दमाद व अनुप कुमार मोटर साईकिल से अपने गाँव कोइरा जा रहे थे नहर पुल के पास मेरे गाँव के सूरज पुत्र वेद प्रकाश यादव, सौरभ पुत्र सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, रंजीत पुत्र दिलीप कुमार यादव, शिव कुमार पुत्र परशुराम यादव, नवनीत यादव पुत्र स्व0 कुलदीप यादव डी0जे0 बजाते हुऐ हुडदंग करते हुए होली खेल रहे थे.

मेरे दमाद रवीन्द्र व अनुप कुमार के कपड़े फाड़कर जबरदस्ती रंग लगाने लगे विरोध करने पर उपरोक्त लोग मारने पीटने पर अमदा हो गये तो मेरा दमाद अनुप कुमार के साथ घर वापस आ गये फिर उपरोक्त लोग मेरे घर पर लाडी, डान्डो लेकर घर मे घुसकर मेरे दमाद को खीचकर कहाँ कि चमार कहीं के तुम ज्यादा नेता बनते हो इस पर अमीत कुमार पुत्र रामतीरथ बीच बचाव करने लगे तब उपरोक्त लोग लाड़ी डान्डो से अमीत कुमार को मारने लगे और बचाने के लिए जब निर्जला पुत्री शिवपूजन, व नन्दनी पुत्री शिवपूजन को भी लाठी डान्डो से मारा पीटा जिससे उक्त लोगो को काफी चोटे आई है ये घटना समय करीब 4 बजे शाम की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!