Ayodhya

सशक्त महिलाएं, एक स्वस्थ समाज तथा सशक्त राष्ट्र का आधार स्तंभ होती है – प्राचार्य

बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज‚ परुइया आश्रम में आयोजित त्रिदिवसीय वार्षिक युवा महोत्सव के दूसरे दिन भी विभिन्न सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें कबड्डी, काव्य-पाठ, मुशायरा और गीत-गायन प्रातियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. के.के. मिश्र ने खिलाड़ियो को उद्बोधित करते हुए कहा कि जहां एक समय छात्राएं इस महाविद्यालय में आने में हिचकिचाहट महसूस करते थीं.

वहीं आज बैडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेलों में छात्रों के साथ ही कदमताल मिलाते हुए महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि महिलाएं एक स्वस्थ समाज तथा सशक्त राष्ट्र का आधार स्तंभ होती हैं। कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में टीम बीबीडी वारियर्स प्रथम स्थान पर रही इस टीम के कप्तान प्रियंका गुप्ता थी द्वितीय स्थान पर बीबीडी राइडर जिसकी कप्तान विनीता चौहान और तृतीय स्थान पर बीबीडी होप टीम रही जिसकी कप्तान सना थी।

कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम स्थान बीबीडी टाइगर्स, कप्तान कृष्ण कुमार यादव, द्वितीय स्थान बीबीडी फाइटर्स, कप्तान सौरभ तिवारी, तृतीय स्थान बीबीडी वारियर्स, कप्तान गुलाब यादव रहे। महिला क्रिकेट में प्रथम स्थान टीम बी, कैप्टन विनीता चौहान को मिला और द्वितीय स्थान टीम ए, कैप्टन रजनी पाण्डेय को मिला।

उपप्राचार्य डॉ. पवन कुमार गुप्त, क्रीड़ा अध्यक्ष एवं मुख्य अनुशासक डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ चन्द्रकेश कुमार तथा डॉ. अंजू तेवतिया छात्र-छात्रा खिलाड़ियों का निरन्तर उत्साह वर्धन करते रहे।

कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के प्राध्यापक-प्राध्यापिका डॉ. मोती लाल वर्मा, डॉ. अमरनाथ जायसवाल, डॉ. शम्भूनाथ, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. वीरेन्द्र कुमार , सैयद बाकर मेंहदी, डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. सुशील त्रिपाठी, डॉ रमेश कुमार,डॉ. अलोक कुमार यादव डॉ. पवन कुमार दुबे, डॉ. सत्यप्रकाश पाण्डेय, डॉ अखिलेश कुमार पाण्डेय, डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. अराधिका, डॉ. अपूर्वा चतुर्वेदी, डॉ. प्रतिमा मौर्य, डॉ. प्रगति पाण्डेय, डॉ सत्येन्द्र, डॉ. सुधीर कुमार पण्डेय, डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. साजिदा सिद्दीकी, दीप्ति पटेल, राम अचल यादव आदि के साथ अतुल चौधरी, आशीष शर्मा, रणञ्ज सिंह ‘रञ्जू’, वरुण तिवारी, आकाश गुप्ता, अनिल केशरी आदि समस्त कर्मचारियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!