Ayodhya
सलारपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान हेतु दुकानदार चयन के लिए कार्यवाही तीसरी बार स्थगित

-
सलारपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान हेतु दुकानदार चयन के लिए कार्यवाही तीसरी बार स्थगित
टांडा (अम्बेडकरनगर)। विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा सलारपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान हेतु दुकानदार चयन के लिए कार्यवाही तीसरी बार स्थगित कर दी गई जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणो ने पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है पंचायत सचिव द्वारा कार्रवाई स्थगित करने का कारण खराब मौसम बताया गया जबकि ग्रामीण इसे शरारत पूर्ण कार्रवाई मान रहे हैं।
स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुरसती देवी ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। अपने पत्र में सुरसती देवी ने कहा है कि गांव में कोटेदार के चयन के लिए 4 माह में तीन बार मुनादी कराई गई परंतु हर बार किसी न किसी बहाने चयन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है ।