सफाईकर्मी के परिजनों को संगठन के जिलाध्यक्ष ने बधाया ढांढस, दिये सहायता राशि

-
सफाईकर्मी के परिजनों को संगठन के जिलाध्यक्ष ने बधाया ढांढस, दिये सहायता राशि
अम्बेडकरनगर। विकासखंड कटेहरी के मृतक सफाई कर्मचारी साथी अवधेश कुमार यादव के घर उनके परिवार को सांत्वना देते हुए ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल वर्मा, जिला मंत्री तथा ब्लॉक अध्यक्ष कटेहरी सोमनाथ कन्नौजिया के साथ सभी न्याय पंचायत प्रभारी और अनेक कर्मचारी साथी उपस्थित रहे। ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा एकत्रित सहयोग राशि 85500 का सहयोग उनकी पत्नी को दिया गया।
उनकी पत्नी और बच्चों को पेंशन और नौकरी तथा अन्य लाभ दिलाए जाने के लिए संगठन द्वारा सहयोग किए जाने का भरोसा दिया गया। इसके लिए विकासखंड कटेहरी के समस्त सफाई कर्मचारियों को संगठन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों में उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष कटेहरी राम प्रीति न्याय पंचायत प्रभारी संतोष सिंह, रामजीत ,ह्दयराम, विनोद कुमार, विजय कुमार, कुलदीप, साधूराम, मंगल कुमार, राधेश्याम, अमर बहादुर, ओमप्रकाश वर्मा, पारसनाथ, रामजीत, निजामुद्दीन, त्रिभुवन, जटाशंकर आदि सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।