Ayodhya

सड़क हादसे में युवक की मौत पर जिपंअ ने परिजनों को बधाया ढाढस

 

बसखारी, अंबेडकरनगर। सोमवार शाम को सम्मनपुर थाना क्षेत्र के चाकिया दामोदरपुर के पास अकबरपुर से घर लौट रहे युवक अमित गौतम की मृत्यु के पश्चात घर पर पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त किया। थाना क्षेत्र सम्मनपुर में बसखारी सीमा पर ग्राम चकिया दामोदरपुर के पास अकबरपुर बसखारी मार्ग पर दो बाइक अपाची तथा स्कूटी की आमने सामने की टक्कर मे अंकित कुमार (18) पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम दौलतपुर महमूदपुर,बृजेश कुमार (19) पुत्र रामजियावन निवासी ग्राम बरौली थाना सम्मनपुर व स्कूटी सवार नेहा विश्वकर्मा पुत्री रविन्द्र उर्फ मोहन विश्वकर्मा,सरिता पत्नी रविन्द्र उर्फ मोहन विश्वकर्मा निवासिनी ग्राम मसडा मोहनपुर थाना बसखारी आमने सामने की भीड़त मे जिससे चारों लोगों को गंभीर चोटे आई थी। उपचार के दौरान अमित, बृजेश तथा श्रद्धा विश्वकर्मा की मौत हो गई। युवाओं की मृत्यु पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड गयी। जिसकी सूचना पर स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने पहुंचकर घर पर शोक संवेदना व्यक्त किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!