संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

टांडा,अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मुबारकपुर दक्षिणी में अपने घर में एक 22 वर्षीय बालिका का शव लटकते हुए कोतवाली टांडा पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना हत्या या आत्महत्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुबारकपुर दक्षिणी मे रूपावती (22) पुत्री मनीराम का शव घर में लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी परिजनो को तब हुई जब रूपावती को घर वाले खाना खाने के लिए बुलाने गये तो कमरा अंदर से बंद था काफी बुलाने के बाद भी कमरा नही खुला तो घर वाले छत के सहारे कमरे घुसे जहां देखा कि उसका शव रस्सी के फंदे से लटका था घर वालो ने इसकी सूचना कोतवाली टांडा पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा दीपक सिंह रघुवंशी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो से आवश्यक जानकारी एकत्र की जहां फांसी लगाने का कारण प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी था बताया गया। बालिका की शादी तय हो चुकी थी शादी के लिए कोई इंतजाम नही हो पाया था इसलिए उसने यह कदम उठाया। मृतक अपने तीन बहनो मे सबसे बड़ी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मौके पर प्रथम दृष्टया आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सबकुछ यह स्पष्ट हो जाएगा।