Ayodhya
संचारी रोग के रोकथाम को लेकर पालिका कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। संचारी रोगों के रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद जलालपुर के सफाई कर्मचारियो ने रैली निकाल कर जन मानस को जागरुक किया। शनिवार दोपहर को पालिका अध्यक्ष खुर्शीद जहां ने संचारी रोग से निदान पाने के लिए हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका के सफाई कर्मियों को रवाना किया। जागरुकता रैली द्वारा समूचे नगर में भ्रमण कर जगह-जगह नागरिको को संचारी रोग के विषय में बताया गया। रैली में अधिकतर गलियों में विशेष सफाई कराने,नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने और कूलरों के पानी को बदलने पर जोर दिया गया । इस अभियान में संचारी रोग से बचाव के लिए साफ सफाई से रहना ,शुद्ध खानपान का होना,मोहल्ले के लोग अपने आसपास सफाई बल दिया गया नियमित साफ सफाई से तरह तरह की बीमारियां पर अंकुश पाया जा सकता है।