Ayodhya
संकुल प्रमुख ने समर कैम्प का निरीक्षण किया

अम्बेडकरनगर। विद्या भारती विद्यालय विवेकानन्द शिशु कुञ्ज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भैया बहनों के उत्कृष्ट विकास के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उद्घाटन के पश्चात चल रहे ग्रीष्म कालीन कैम्प का संकुल प्रमुख राजेन्द्र सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। समर कैम्प में आज के क्रम में भैया बहनों द्वारा बैच का निर्माण कराया गया। भैया बहनों से उनके अनुभव भी पूंछे। बहन आराध्या, शगुन, अस्मिता, आस्था, भैया नैतिक, अखण्ड प्रताप, हर्ष और ऋतु ध्वज से कैम्प के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।