शिवबाबा में श्रद्धालुओं से वसूली को ईओ व पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान,कथित ठेकेदारों का हौसला बुलंद

-
शिवबाबा में श्रद्धालुओं से वसूली को ईओ व पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान,कथित ठेकेदारों का हौसला बुलंद
-
सर्वजीत यादव, भगवानदीन व जितेन्द्र पर भुक्त भोगियों ने लगाये मारपीट करने का आरोप
(एम.एल.शुक्ल)
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के अयोध्या रोड स्थित शिवबाबा धाम में अवैध रूप से टैक्सी स्टैण्ड की वसूली करने वाले कथित ठेकेदारों के विरूद्ध नगर पालिका व पुलिस द्वारा संज्ञान न लिये जाने से उनके हौंसले बुलन्द है जबकि इनके कृत्य से श्रद्धालु आये दिन अपमानित और जबरिया वसूली का शिकार हो रहे है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि उक्त के सम्बंध में पालिका ईओ बीना सिंह व थाना कोतवाली अकबरपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने गत दिनों इस समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के शीर्षक ‘‘शिवबाबा धाम में कथित ठेकेदारों की अवैध वसूली से श्रद्धालु परेशान‘‘ में पहले तो अनभिज्ञता जताया लेकिन फिर साफ शब्दों में कहा कि जांच कराकर अवैध टैक्सी स्टैण्ड का संचालन करने वाले कथित ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। किन्तु यह हवा-हवाई ही रह गया। नतीजा यह है कि कथित ठेकेदारों का मनोबल और बढ़ गया है।
सूत्रों के अनुसार सर्वजीत यादव, भगवानदीन व जितेन्द्र यादव समेत लगभग चार कथित ठेकेदार सप्ताह में सोम व शुक्रवार को शिवबाबा धाम में आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु जो अपनी मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहन से दर्शन करने के लिए आते है उनके वाहन को खड़ा करने के लिए इन कथित ठेकेदारों द्वारा पर्ची बनवाकर जबरिया वसूली का खेल निरन्तर चला आ रहा है।
अवैध वसूली के शिकार प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कथित ठेकेदार अपनी मंशा में कामयाब न होने पर श्रद्धालुओं से मारपीट को अमादा हो जाते है। इन लोगों ने बताया कि कथित ठेकेदारों के इस करतूत का सामना स्वयं भुगत चुके है। बावजूद मामले की सुनवाई न तो पालिका प्रशासन और न ही पुलिस करने वाली है। इससे लगता है कि कहीं न कहीं कथित ठेकेदारों पर सभी के संरक्षण है और अवैध वसूली में बंदरबांट से इन्कार भी नहीं किया जा सकता।