शिव मंदिर में प्रेमी युगल की शादी को थानेदार बसखारी ने किया इनकार

बसखारी, अंबेडकर नगर। थाना अंतर्गत परिसर में स्थित शिव मंदिर में प्रेमी युगल ने शादी के पवित्र बंधन में बध कर आगे जीवन का निर्माण एक साथ करने का फैसला लिया। बसखारी थाना क्षेत्र के खसरो पुर की लक्ष्मी तथा ब्राहिमपुर के रविंद्र कुमार ने परिजनों एवं पुलिस की मौजूदगी में परिसर में स्थित शिव मंदिर में शादी के रस्मो रिवाज को पूरा करते हुए एक साथ रहने की कसम खाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से एक प्रेमी युगल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग को वैवाहिक जीवन के सांचे में ढालने के लिए कुछ सामाजिक बंदिशें भी थीं। आखिरकार मंगलवार को बसखारी थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में इस प्रेमी युगल ने सात फेरे लेते हुए अपनी शादी रचाई और साथ जीने और मरने की कस्में खाई।बसखारी थाना क्षेत्र के खसरोपुर निवासी लक्ष्मी ( 21 वर्ष ) पुत्री रामसुभग का टांडा कोतवाली के ब्राहिमपुर कुसमा निवासी युवक रवींद्र कुमार ( 23 वर्ष ) पुत्र राबबदन से अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर लक्ष्मी और रवींद्र कुमार समेत दोनों परिवार के लोगों को जानकारी भी थी। मंगलवार को बसखारी थाना परिसर के शिव मंदिर में दोनों परिवार के लोगों की माजूदगी में लक्ष्मी और रवींद्र कुमार ने सात फेरे लिए और वैवाहिक जीवन के परिणय सूत्र मे बंध गए। इस मौके पर दोनों परिवार के लोगों ने वर और वधू को आशीर्वाद भी दिया। जब इस संदर्भ में बसखारी थाने का कार्यभार देख रहे संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं है।