शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्वेता सिंह ने बालिकाओं को सिखाये सिलाई के गुर

जलालपुर,अंबेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे सिर्फ मस्ती ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपनी कौशल क्षमता को भी बढ़ा रहे हैं। समर कैंप में कोई कढ़ाई सिलाई में बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा है तो कोई रंगोली बनाने में निपुण हो रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में पहुंची राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्वेता सिंह ने बालिकाओं को सिलाई के गुर सिखाए। उच्च प्राथमिक विद्यालय लाभापार में रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया। जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। बड़ेपुर में प्रधानाध्यापक किरन चौधरी ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कन्या सीनियर विद्यालय में प्रतिभागी छात्राओं ने पार्कों में प्रयोग होने वाले लकड़ी के खिलौने निर्मित किए। शिक्षा मित्र व अनुदेशक हुए सम्मानित। समर कैंप में बेहतर प्रदर्शन पर जिलामुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शिक्षा मित्र व अनुदेशक को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने सम्मानित किया। कन्या सीनियर विद्यालय में समर कैंप में अपना दायित्व निभा रहे शिक्षा मित्र शिव पूजन व उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में अनुदेशक के पद पर कार्यरत लल्लन प्रसाद को समर कैंप में बेहतर कार्य करने पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मान से नवाजा। उसके साथ ही यहीं की कक्षा आठ की छात्रा आर्या प्रजापति को समर कैंप में बेहतर गतिविधियों में हिस्सा लेने पर जिलाधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।