शादी समारोह में शामिल होने गये युवक की मोटरसाकिल उच्चको ने किया गायब

टांडा ( अम्बेडकरनगर )शादी समारोह में शामिल होने गये युवक की मोटरसाकिल उच्चको ने किया गायब, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, प्रार्थी राजकुमार उपाध्याय पत्र पारसनाथ उपाध्याय निवासी ग्यासपुर की मोटर साइकिल 6-12 ,22को आशिर्वाद मैरिज हाल से रात करीब 9.30 AM पर गायब हो गई प्रार्थी अपने मित्र अजय पाण्डेय के लड़के रिसेप्सन में शामिल होने गया था ,जब प्रार्थी वहा से घर जाने लगा तब उसकी मोटर साइकिल नही थी। काफी खोजबीन के बाद जब प्रार्थी की मोटर साइकिल नही मिली तो प्रार्थी ने उसी रात रात्रि 10.15 पे थाने में सूचना दिया। पीडित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोर के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है,
टांडा(अम्बेडकरनगर) दो सप्ताह पहले लंगर लेने गयी 15 वर्षीय बालिका वापस नही लौटी बालिका का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है । बालिका की माता ने बसखारी थाने मे तहरीर दी है पुलिस ने गुमशुदी मामला दर्ज किया है ।
शलमा खातून पत्नी अख्तर शैयद निवासी ग्राम फरीदपुर थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी लड़की शबनम खातून उम्र लगभग 15 वर्ष जिसका मान्सिक सन्तुलन ठीक नहीं है। दिनांक 11/10/2022 को समय करीब दिन में 10 बजे लंगर लेने गई और फिर वापस आज तक नहीं मिल सकी प्रार्थिनी इसके बावत में थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया था और कोई सुराग नही मिल सका लड़की का हाजिरी भी चल रहा था और दूसरी लड़की के साथ रहती थी। पुलिस ने गुमसुदी में मामला दर्ज किया है