Ayodhya

शादी समारोह के दौरान चोरी के आरोप में युवक की गिरफ्तारी पर हंगामा

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव में रविवार को बहन की शादी की तैयारी के बीच चोरी के आरोप में युवक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। अयोध्या जनपद की पुलिस टीम पर बिना वारंट के गिरफ्तारी, घर में घुसकर तोड़फोड़, महिलाओं से मारपीट और निजी हथियार से फायरिंग करने के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जबरदस्त प्रतिरोध किया। जानकारी के अनुसार, अयोध्या के तारुन थाना पुलिस टीम गांव निवासी सुक्खू और रोशन को चोरी के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस टीम ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और महिलाओं समेत कई लोगों से मारपीट की। इस दौरान सुखमणि नामक महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गई, वहीं लीला नाम की महिला बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि टीम में शामिल एक उप निरीक्षक ने निजी रिवॉल्वर से फायरिंग की। बताया गया कि यह अधिकारी लगभग तीन वर्ष पहले जलालपुर कोतवाली में तैनात रह चुका है। गोली लगने की अफवाह फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि जांच में यह बात झूठी निकली और पुष्टि हुई कि कोई गोली नहीं चली थी। घायल महिला को चोटें कथित मारपीट में आई थीं। सूचना पर जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। उन्होंने बताया कि अयोध्या पुलिस द्वारा आरोपियों को विधिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया है और गांव का माहौल अब सामान्य है। वहीं, दूसरी ओर दुल्हन बनी सुक्खू की बहन विवाह मंडप की बजाय देर शाम तक कोतवाली में अपने भाई को छुड़ाने की जद्दोजहद में लगी रही। स्थिति की गंभीरता और विवाह को देखते हुए, पुलिस ने हिरासत में लिए गए सुक्खू को मानवीय आधार पर ग्राम प्रधान शैलेन्द्र यादव की सुपुर्दगी में सौंप दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!