शादी तुड़वाये जाने के प्रकरण में युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

-
शादी तुड़वाये जाने के प्रकरण में युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
टाडा ,अम्बेडकर नगर | अपनी पुत्री की शादी दबग द्वारा तोडवाये जाने से अहात पिता ने दबग युवक के विरुद्ध दिया तहरीर, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी कामता प्रसाद पुत्र स्व. छवि लाल, ग्राम-सम्हरिया आसोपुर, थाना-अलीगंज, टाण्डा, का निवासी है। प्रार्थी अपनी पुत्री का शादी जहाँ-जहाँ तय करता है, विपक्षी सोनू कुमार पुत्र हरिकेश, ग्राम सोहगूपुर, नत्थूपुर लोधना, थाना जैतपुर का निवासी द्वारा शादी का रिश्ता होने वाले व्यक्ति के यहाँ पहुँचकर गलत तरीके से बयान वाजी कर भड़का देता है जिसके कारण प्रार्थी की पुत्री का रिश्ता तोड़वा देता है। प्रार्थी जानकारी इक्ट्ठा कर सोनू कुमार से बीते दिनों समय 1, बजे अलीगंज चौराहे पर मिला। मिलते ही सोनू कुमार प्रार्थी कामता प्रसाद से मारपीट करने लगा और धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। तथा कहने लगा मेरे और अपनी लड़की हेमलता के बीच आओगे तो बोटी-बोटी काट डालूँगा, और भद्दी-भद्दी गालिया भी दिया और कहने लगा मैं तुम्हारी पुत्री को भी गायब कर दूँगा।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।