Ayodhya

व्हाट्सएप गु्रप में देश विरोधी टिप्पणी पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

  • व्हाट्सएप गु्रप में देश विरोधी टिप्पणी पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

जलालपुर, अंबेडकर नगर। व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने समेत तमाम अन्य देश विरोधी टिप्पणियों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के घसियारी टोला निवासी प्रहलाद शर्मा पुत्र मिठाई लाल शर्मा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि इस्माइलपुर एक्सटेंशन नाम से चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप में 23 अक्टूबर को मोहम्मद आजम द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद कहते हुए पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की गई।

ग्रुप में न इंडिया न भारत बल्कि पाकिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे भड़काऊ पोस्ट किए गए। ऐसे पोस्ट को देखकर तमाम लोगों ने विरोध किया और प्रहलाद शर्मा ने इस कृत्य के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी मोहम्मद आजम के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। इनकी तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद आजम के खिलाफ आईटी एक्ट व 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!