Ayodhya

वृक्ष के बगैर जीवन कल्पना करना असंभव है -संजीव मिश्र

  • वृक्ष के बगैर जीवन कल्पना करना असंभव है -संजीव मिश्र

जलालपुर,अंबेडकर नगर | नगर के विभिन्न बूथों पर वृक्षारोपण कार्य के तहत भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।बुधवार को वृक्षारोपण करने के क्रम में जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, .जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र,नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य,सभासद अजीत निषाद,आनंद जायसवाल ,सतनाम सिंह,दिलीप यादव,अमित मद्धेशिया आदि ने दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमौली, मठिया मंदिर , घसियारी टोला ,वाजिदपुर, फरीदपुर,महमदपुर सहित विभिन्न मोहल्ले में आम,नीम आदि कई छायादार ,फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संऱक्षण का संदेश दिया।

वृक्षारोपण कार्य के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना असंभव है इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक पौध रोपण करें ताकि हरियाली हो और लोगों को ऑक्सीजन आदि प्राप्त हो सके । उन्होंने कहा कि इस धरती पर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो पशु पक्षी के साथ मानव जीवन को भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा इसलिए अधिक से अधिक पौध रोपण करना चाहिए, पौधे बढ़ेंगे धरती हरी भरी होगी तभी मानव जीवन भी सुरक्षित व स्वस्थ रहेगा।इस मौके पर अन्य विभिन्न बूथों पर रईस अहमद,प्रेमचंद, डॉ महेंद्र प्रताप चौहान,देवेंद्र मिश्र, अजय प्रजापति,दुर्गा जयसवाल आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!