विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाबा जगरदेव मंदिर परिसर में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अम्बेडकरनगर. विश्व हिंदू परिषद द्वारा भियांव ब्लाक के बंदीपुर गांव में स्थित बाबा जगरदेव मंदिर परिसर में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पतराय व विशिष्ठ अतिथि श्याम बाबू,जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे,जिला संरक्षक रामअशीष मिश्रा,ओम प्रकाश सिंह,,जिला कार्याध्यक्ष हृदयमणि,विभाग मंत्री धीरेश्वर वर्मा, जिला संयोजक बजरंगदल आलोक चौरसिया,मोतिगरपुर मन्दिर के पूज्य महाराज जी,जिला सह संयोजक,शुभम मोदनवाल,विभाग संयोजक हिमांशु गुप्ता,जिला मंत्री विहिप बृजेश सिंह के संचालन में भगवान राम व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ!
कार्यक्रम का प्रस्तावना रखते हुए प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने कहा हम सब सौभाग्यशाली है कि दुनिया के ऐसे भूमि में जन्म लिए है जहां की भूमि को सिर्फ भूमि नही बल्कि भारत माता कहा गया है परंतु हमारी देश के प्रति हमारी निष्क्रियता के कारण समय समय पर हमारी भारत माता के अंग को भंग कर दिया गया और हम कहते रहे यूनान मिश्र रोम सब मिट गए जहां से कुछ बात है.
हममें जो मिटती हस्ती नही हमारी और यह गीत यह कह कर हमको खुश रखने का प्रयास किया गया लेकिन हमें अपनी भारत माता को अखंड बनाना है यही हम सबका सपना है और यह केवल देखना नही बल्कि साकार भी करना है यही उद्देश्य इस कार्यक्रम का है! चम्पतराय जी ने कहा कि स्वतंत्रता मिलने के महज कुछ घण्टो पूर्व कुछ लोगो ने अपनी व्यक्तिगत इच्छा की पूर्ति के लिए भारत के दो टुकड़े किया.
यही नही साथ मे लगभग 10 लाख लोगो का कत्लेआम कर हमको तोहफा के रूप भेजा गया 2 करोड़ लोगों को बेघर कर दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर किया गया यह बात हमारी वर्तमान व आने वाली पीढियां जाने इसके लिए जागरण करने की जरूरत है और यही जागरण भारत माता को पुनः अखंड बनाएगी!
जहां जहां हिन्दू घटा वहां वहां देश कटा छटा
उन्होंने कहा कि नेपाल,भूटान,अफगानिस्तान,पाक, म्यांमार,बंगालादेश,श्रीलंका,तिब्बत, कभी हमारे देश का हिस्सा हुआ करते थे और कालांतर में तो मलेशिया,फिलीपींस, थाईलैंड, वियतनाम,कम्बोडिया,इंडोनेशिया, में हमारे साम्राज्य थे पर ध्यान आता है कि निष्क्रियता व हमारी संख्या घटने के कारण जहां जहां हिन्दू घटा वहां वहां देश कटा छटा हमे इस बात विस्मृत नही करना चाहिए कि हम कभी भी गुलाम नही रहे बल्कि देश के किसी न किसी न कोने में हमारे वीर सपूत आज़ादी की अलख जगाए रखे.
मुगलों और अंग्रेजो को कभी भी चैन से नही रहने दिए और एक दिन अपने यह देश कट कर स्वतंत्रता प्राप्त कर ली! विश्व हिंदू परिषद सांस्कृतिक स्वत्रंतता प्राप्ति के साथ भारत माता को अखंड रूप देने के लिए हिन्दुओ को उनका खोया सम्मान पुनः दिलाने के लिए संघर्षरत है और आपके संगठित शक्ति के बल पर एक दिन यह सपना साकार करेगी!
सुयश,रवि,पंकज,अमन के देश गीत पर उपस्थित हुए लोग झूम उठे!
इस अवसर पर प्रमुख रूप विवेक तिवारी, सतीश मोदनवाल,अभिषेक गुप्ता,प्रदीप,अमरनाथ,आदित्य मिश्रा,उमेश,आदर्श मिश्र,अंजनी मोदनवाल,रविन्द्र गौड़,घनश्याम अग्रहरि,मनोज अग्रहरि,ओम प्रकाश गुप्ता, विपुल,अंकित गांधी,अखिलेश श्रीवास्तव,अरविंद सोनी, हरिओम अग्रहरि,प्रह्लाद सोनी,राकेश सोनी,दिलीप गुप्ता,वैभव चौरसिया,निखिल मोदनवाल,शुभम विश्वकर्मा,नकुल,कमल चौहान,शुभम चतुर्वेदी,नीरव शुक्ल आदि उपस्थित रहे.
विश्व हिंदू परिषद अम्बेडकरनगर द्वारा भियांव ब्लाक के बंदीपुर गांव में स्थित बाबा जगरदेव मंदिर परिसर में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पतराय व विशिष्ठ अतिथि श्याम बाबू,जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे,जिला संरक्षक रामअशीष मिश्रा,ओम प्रकाश सिंह,,जिला कार्याध्यक्ष हृदयमणि,विभाग मंत्री धीरेश्वर वर्मा, जिला संयोजक बजरंगदल आलोक चौरसिया,मोतिगरपुर मन्दिर के पूज्य महाराज जी,जिला सह संयोजक,शुभम मोदनवाल,विभाग संयोजक हिमांशु गुप्ता,जिला मंत्री विहिप बृजेश सिंह के संचालन में भगवान राम व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ!
कार्यक्रम का प्रस्तावना रखते हुए प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने कहा हम सब सौभाग्यशाली है कि दुनिया के ऐसे भूमि में जन्म लिए है जहां की भूमि को सिर्फ भूमि नही बल्कि भारत माता कहा गया है परंतु हमारी देश के प्रति हमारी निष्क्रियता के कारण समय समय पर हमारी भारत माता के अंग को भंग कर दिया गया और हम कहते रहे यूनान मिश्र रोम सब मिट गए जहां से कुछ बात है.
हममें जो मिटती हस्ती नही हमारी और यह गीत यह कह कर हमको खुश रखने का प्रयास किया गया लेकिन हमें अपनी भारत माता को अखंड बनाना है यही हम सबका सपना है और यह केवल देखना नही बल्कि साकार भी करना है यही उद्देश्य इस कार्यक्रम का है!
चम्पतराय जी ने कहा कि स्वतंत्रता मिलने के महज कुछ घण्टो पूर्व कुछ लोगो ने अपनी व्यक्तिगत इच्छा की पूर्ति के लिए भारत के दो टुकड़े किया.
यही नही साथ मे लगभग 10 लाख लोगो का कत्लेआम कर हमको तोहफा के रूप भेजा गया 2 करोड़ लोगों को बेघर कर दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर किया गया यह बात हमारी वर्तमान व आने वाली पीढियां जाने इसके लिए जागरण करने की जरूरत है और यही जागरण भारत माता को पुनः अखंड बनाएगी!
उन्होंने कहा कि नेपाल,भूटान,अफगानिस्तान,पाक, म्यांमार,बंगालादेश,श्रीलंका,तिब्बत, कभी हमारे देश का हिस्सा हुआ करते थे और कालांतर में तो मलेशिया,फिलीपींस, थाईलैंड, वियतनाम,कम्बोडिया,इंडोनेशिया, में हमारे साम्राज्य थे पर ध्यान आता है कि निष्क्रियता व हमारी संख्या घटने के कारण जहां जहां हिन्दू घटा वहां वहां देश कटा छटा हमे इस बात विस्मृत नही करना चाहिए कि हम कभी भी गुलाम नही रहे.
बल्कि देश के किसी न किसी न कोने में हमारे वीर सपूत आज़ादी की अलख जगाए रखे और मुगलों और अंग्रेजो को कभी भी चैन से नही रहने दिए और एक दिन अपने यह देश कट कर स्वतंत्रता प्राप्त कर ली! विश्व हिंदू परिषद सांस्कृतिक स्वत्रंतता प्राप्ति के साथ भारत माता को अखंड रूप देने के लिए हिन्दुओ को उनका खोया सम्मान पुनः दिलाने के लिए संघर्षरत है और आपके संगठित शक्ति के बल पर एक दिन यह सपना साकार करेगी!