Ayodhya

विद्युत उपवितरण खण्ड जाफरगंज क्षेत्र में आपूर्ति व्यवस्था बदहाल, उपभोक्ता परेशान

लोगों ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाये मनमानी व सरकार को बदनाम करने का आरोप

निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति न होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त

अम्बेडकरनगर। विद्युत उप वितरण खण्ड बेलउवा जाफरगंज क्षेत्र के उपभोक्ता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मनमानी का खामियाजा भुगत रहे हैं। आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुरूप बिजली मिलना मुश्किल हो गया है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के लिए रोस्टर निर्धारित किया गया है जिसमें ग्रामीण उपभोक्ताओं को 18 घण्टे आपूर्ति होने का प्राविधान है किन्तु उक्त वितरण खण्ड क्षेत्र में उसके सापेक्ष 24 घण्टे में 8 घण्टे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसी दशा में इस क्षेत्र के जो किसान हैं उनकी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है उसके अलावा जिन लोगों ने उद्योग धंधे स्थापित किया है उनका व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है। आम उपभोक्ता उमस भरी गर्मी से जूझने को मजबूर है। इस समस्या को लेकर परेशान उपभोक्ता यदि वितरण खण्ड पर तैनात जेई व कर्मचारियों से समस्या को अवगत कराना चाहे तो उनके अधिकांश सीयूजी आफ मिलते हैं। कभी काल चली भी गयी तो रिसीब होना आसान नहीं है। वितरण खण्ड क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी राजेश प्रजापति का कहना है कि 8-9 घण्टे बिजली आपूर्ति हो रही है जिसमें कभी ऐसी स्थिति रहती है कि लो बोल्टेज के चलते पंखा आदि नहीं चल पाते हैं जिससे इस यह गर्मी काफी दुखदायी बन गयी है। विजय शंकर मिश्र का कहना है कि शाम को सभी उपभोक्ताओं के परिवार में रोशनी की आवश्यकता रहती है किन्तु बिजली गायब होने से पूरा अंधेरा छाया रहता है। कभी-कभी रात्रि 11 बजे बिजली आ गयी तो नींद आ जाती है नहीं तो जागते ही रहना पड़ता है,यही हाल दिन का भी है। इसके अलावा धौरूआ, रूढ़ा, सलाहपुर, खालिसपुर,इटोरी समेत अन्य गांवों के उपभोक्ताओं ने कहा कि इस बिकराल समस्या को किससे बतायें। कारण उच्चाधिकारियों के भी फोन पर बात संभव नहीं हो पाता है। क्यों कि लोगों को जो सीयूजी उपलब्ध है वह ज्यादातर आफ ही रहता है। उक्त के सम्बंध में विद्युत वितरण खण्ड के अधिशाषी अभियंता व अधीक्षण अभियंता को उनके सीयूजी पर काल किया गया किन्तु ऑफ होने से पक्ष नहीं जाना जा सका। लोगों ने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!