Ayodhya

विख. बसखारी की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों में प्रधान व सचिव पर घोटाले का आरोप

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार जहा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा मनरेगा के तहत हुए कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए कार्य स्थल का वीडियो ग्राफी करते हुए संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं विकास खंड बसखारी के ग्राम पंचायत बीबीपुर, तरौली मुबारकपुर, देवहट में मनरेगा के तहत हुए कार्यों का ब्लॉक, जिला, प्रदेश तथा केंद्र द्वारा निगरानी रखने के बाद भी पोर्टल पर अप्रैल माह में हुए कार्य के दौरान मजदूरों का ठंडी माह में हुए कार्य का फोटो डालकर मनरेगा पोर्टल को अपलोड किया जा रहा है जिसमें बड़ी धाधली की गंध आ रही है। खंड विकास अधिकारी के साथ मनरेगा उपयुक्त द्वारा कार्यों का निरीक्षण नहीं किए जाने के चलते जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। बता दें कि विकास खण्ड बसखारी में उक्त ग्राम पंचायतों में अप्रैल और मई मह मे मनरेगा का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य धरातल पर नहीं सिर्फ कागजों में हो रहा है। उक्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा में कार्यरत मजदूरों की फोटो अपलोड किया गया है लेकिन साइड पर अपलोड फोटो सवालों के घेरे में है। अप्रैल और मई माह में तेज धूप से लोगो घरों से निकलना मुश्किल हो गया है उक्त ग्राम पंचायतों में लोग तेज धूप में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर एवं जाकेट पहन कर खड़े है। इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी बसखारी से बात किया तो उन्होंने बताया हमें टेक्निकल जानकारी नहीं है। उन्होंने एपीओ से बात करने की बात कही। वहीं जब उक्त प्रकरण में एपीओ से बात किया तो उन्होंने बताया कि बीबीपुर में तालाब व खड़ंजा का कार्य हुआ है लेकिन मास्टर रोल जीरो करा दिया गया है। वहीं एपीओ द्वारा दिया गया बयान सवालों के घेरे में है। वही जब इस प्रकरण के बारे में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से बात कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!