Ayodhya

विकास चन्द्र के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

  • विकास चन्द्र के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर ,

टांडा (अंबेडकरनगर) आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के प्रबंधन समिति के सदस्य एवं समाजसेवी विवेक चंद्र ‘जीतू’ के भाई विकास चंद्र(48 वर्ष) का गुरूवार शाम उनके मीरानपुरा स्थित आवास पर निधन हो गया। स्व. विकास चंद्र एक सरल, मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्ति थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार श्री तामेश्वरनाथ महादेवा घाट, मुबारकपुर (टांडा) में पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

अंतिम संस्कार में पंडित राकेश मिश्रा, इन्द्रदेव पाठक, अजय सोनी, दीपक केडिया, रतनलाल अग्रहरी, मोहम्मद वशीम(सूचना विभाग)अनिरुद्ध अग्रवाल, भोला पंडित, शंकर गुप्ता, मोनू जायसवाल, नवीन मेहरोत्रा, दिनेश कुमार यादव, सत कुमार यादव, नितेंद्र श्रीवास्तव, रामतीरथ विश्वकर्मा, विनीत चंद्र, विधान चंद्र, आनंद चौरसिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन व समाजसेवी शामिल हुए। परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!