Ayodhya
विकास खंड कटेहरी की ग्राम पंचायत अंगवल के विकास कार्यों में पीले ईंटों का खुलेआम हो रहा प्रयोग

-
विकास खंड कटेहरी की ग्राम पंचायत अंगवल के विकास कार्यों में पीले ईंटों का खुलेआम हो रहा प्रयोग
-
अधिकारियों की आंख में धूल झोंक रहे सचिव व प्रधान, 1/12 के अनुपात में लगाया जा रहा मसाला
अम्बेडकरनगर | जनपद के विकास खंड कटेहरी स्थित ग्राम पंचायत अंगवल में पंचायत भवन के बाउंड्रीवाल का कराये जा रहे निर्माण कार्य में ग्राम पचायत प्रधान की मनमानी कम नहीं हो रही है | बताया जा रहा है की यहाँ पर पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल पहले से बना था. ग्राम प्रधान द्वारा घपला – घोटाला करने के लिए बाउंड्रीवाल को तोड़ करके फिर से बनवाया जा रहा है. बाउंड्रीवाल बनाने में जानबूझ करके पीलें ईंटों और १/१२ के अनुपात में सीमेंट व बालू का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों के पीले ईंटों को लगाने का विरोध करने पर भी ग्राम प्रधान पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा |इस कार्य में विकास खंड के अधिकारीयों खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं ), सहायक अभियंता, अवर अभियंता, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि की संलिप्तता जनचर्चा का विषय बना हुआ है |