Ayodhya

वक्फ रौज़ा-ए- हज़रत अली (अस) हयातगंज अलीबाग  की नई कमेटी का गठन

टांडा अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सय्यद अली जैदी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सैयद हसन रजा रिज़वी ने वक्फ रौज़ा-ए- हज़रत अली (अस) हयातगंज अलीबाग  की नई कमेटी का गठन कर दिया। लखनऊ इंदिरा भवन स्थित बोर्ड कार्यालय में नई समिति के सदस्यों को चेयरमैन सय्यद अली जैदी ने तौलियत प्रमाण पत्र सौंपा ।इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने चेयरमैन सय्यद अली जैदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।नयी कमेटी ने वजूद में आने पर वादा किया है कि वक्फ रौज़ा – ए – हज़रत अली (अ.स.)की सुरक्षा के साथ-साथ रौज़ा की बेहतर देख रेख बढ़ाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभायेगी। समिति का कार्यकाल दो वर्ष होगा। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद युसूफ ने हर्ष व्यक्त किया एवं इस दौरान लखनऊ में चेयरमैन शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड श्री ज़ैदी ने दानिश मेहदी को मुतवल्ली रौज़ा अलीबाग की दो वर्ष की तौलियत देते हुए रौज़ा कमेटी से रौज़ा अलीबाग के बेहतर देख रेख की अपेक्षा की इस दौरान इन्दिरा भवन में अज़हर आलीशान सैयद आसिम सफी हसन आदि लोंगो ने ख़ुशी का इज़हार किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!