लेखपाल की करतूत से हैरान विधवा, बेटी के शादी अनुदान को लेकर तहसील का लगा रही चक्कर, देखिए वीडियो

जलालपुर।अंबेडकरनगर। जांच अधिकारी हल्का लेखपाल सुनील वर्मा की करतूत और लापरवाही के चलते एक विधवा को विधवा कन्या शादी अनुदान की राशि नही मिल पाया।बेटी के विवाह के बाद कर्जदार विधवा तहसील कार्यालय का चक्कर लगा थक हार चुकी है।जलालपुर की मोहल्ला पश्चिम निवासिनी विधवा मीरा सोनी की पुत्री का विवाह बीते फरवरी माह में होना था।
विधवा अपनी बेटी के हाथ पीला कराने में आर्थिक सहायता के लिए विधवा कन्या शादी अनुदान का फॉर्म जनपद मुख्यालय स्थित प्रोवेशन कार्यालय में जमा किया था।प्रोवेशन कार्यालय ने डाक के द्वारा बीते चार फरवरी को कागजात तहसील प्रशासन को जांच और रिपोर्ट के लिए भेज दिया। तहसील लिपिक राम लौट शर्मा ने इसी चार फरवरी को पत्रावली डाक पर चढ़ाकर आरआई को सौप दिया।
आरआई ने जांच हल्का लेखपाल को इस आशय के साथ दे दिया कि एक सप्ताह में रिपोर्ट लगा कर दे । परन्तु जांच अधिकारी हल्का लेखपाल ने तीन माह बीतने के बाद भी जांच नही लगाई। विधवा मीरा सोनी ने बताया कि बेटी की शादी में कर्जदार हो चुकी हूं। उधार देने वाले अपने रूपये की मांग कर रहे है।
यदि लेखपाल समय से रिपोर्ट लगा दिए होते और सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा देती तो कर्जा से राहत मिलती। पीड़िता ने लापरवाह जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही और आर्थिक सहायता दिलाने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी यदि लापरवाही मिली तो कार्यवाही तय है।