राज्यसभा मतदान के बाद सपा विधायक से पार्टी कार्यकर्ता मांग रहे इस्तीफा

-
राज्यसभा मतदान के बाद सपा विधायक से पार्टी कार्यकर्ता मांग रहे इस्तीफा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। राज्यसभा मतदान के दौरान भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के कारण स्थानीय सपा विधायक का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मतदान के दौरान उनके द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए थे और जगह-जगह पुतला फूंक कर उनका विरोध किया गया था। इसी कड़ी में बीते सोमवार को पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी की फ्रंटल इकाई यूथ फ्रंट के कार्यकर्ताओ द्वारा विधायक के इस्तीफे की मांग करते हुए जगह-जगह बैनर लगाया गया है। इस संबंध में बात करने के दौरान सपा जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने बताया कि विधायक द्वारा पार्टीलाइन से अलग जाकर मतदान करने से समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता और वोटर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। वर्तमान विधायक को नैतिकता तथा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा समाजवादी पार्टी की टिकट पर जीत हासिल की गई है। विधायक के निष्कासन के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी तक इस संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कोई भी सूचना नहीं प्राप्त हुई है।