रजत कॉलेज आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में फार्मेसी सप्ताह सेलिब्रेशन कार्यक्रम संपन्न

टांडा( अंबेडकरनगर) रजत कॉलेज आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट सिंहपुर गोहिला में फार्मेसी सप्ताह सेलिब्रेशन एवं प्राइज डिसटीब्यूशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कॉलेज की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा छटा बिखेरी साथ में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रजत ग्रुप आफ कॉलेज के वाइस चेयरमैन पुष्प लता सिंह ने कॉलेज के डी फार्मा के टॉपर बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है.
हम सभी को हर परिस्थितियों में अपने आप हो खुश रहने का प्रयास करना चाहिए वर्तमान समय में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने परिवार व समाज से दूर होते जा रहे हैं जो बहुत ही दुखद है जब तक आप अपने परिवार से घुल मिल के नहीं रहते हैं उनके संपर्क में नहीं रहते हैं निश्चित रूप से परिवार का संस्कार आपके अंदर परिवर्तित नहीं हो पाता.
इसलिए हर हाल में किसी न किसी प्रकार अपने बड़ों के संपर्क में रहकर सीखने का अवसर तलाश करना चाहिए उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा निश्चित रूप से यह बच्चे अपने अभिभावकों के संपर्क में रहने से ही इस तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले पाते हैं उनके द्वारा अपने से बड़ों का सम्मान करने से ही उन्हें सीख प्राप्त हुई है.
उन्होंने बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने परिवार के संस्कारों से जुड़े रहने की सलाह दीइस अवसर पर कालेज के समस्त स्टाफ मेंबर जिनमें सुरेंद्र , आशुतोष कन्हैया ,सचिन उत्कर्ष और प्रदीप व मनोज को मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा हौसला बढ़ा कर भविष्य में ऐसे आयोजन कराते रहने का भी निर्देश दिया गया । साथ ही बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन(BTE)2022 डी फार्म की परीक्षा में प्रथम वर्ष के टॉपर बबीता ,खुशबू और मिर्जा गुफरान तथा द्वितीय वर्ष के टॉपर तहरीम फातिमा, नेहा व सागर मौर्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया