Ayodhya

युवाओं को नशे से दूर रहने को ड्रग एसोसिएशन ने दिलाई शपथ

जलालपुर, अम्बेडकरनगर।नशा मुक्ति अभियान व युवाओं में बढ़ रही नशा खोरी के विरुद्ध जलालपुर में ड्रग एसोसिएशन के तत्वाधान में नशा रोकने के लिए लोगो को जागरूक किया गया साथ ही युवाओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी। ड्रग इस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह व ड्रग एसोसिएशन जलालपुर के अध्यक्ष हाजी मो.शोएब के नेतृत्व में शपथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिस में युवाओं समेत अन्य ने शपथ लिया कि हम नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे और किसी भी प्रकार के हानिकारक व अवैध पदार्थो का सेवन नहीं करेंगे।

इस अवसर पर ड्रग स्पेक्टर ने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है इस लिए जरूरी है कि सभी को नशे की रोकथाम के लिये आगे आकर लोगो को जागरूक करना होगा।पूर्व में कार्यक्रम के दौरान हाजी शोएब ने ड्रग स्पेक्टर को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर दवा व्यवसाय से जुड़े आशा राम प्रजापति, मो. गनी,जाहिद हुसैन,प्रेम कुमार,मो.अम्मार,सुरेंद्र चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!