Ayodhya

युवती के अपर्हताओं के विरूद्ध अभियोग दर्ज,पुलिस ने शुरू की जांच

अम्बेडकरनगर। कपड़ा सिलाने गई युवती के गायब होने के मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मामला अकबरपुर कोतवाली के एक गांव का है। गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि 21 जुलाई को लगभग 11 बजे दिन में 19 वर्षीय पुत्री घर से कपड़ा सिलाने के लिए निकली थी किंतु वह शाम तक वापस नहीं लौटी।उसकी हर संभव स्थान पर खोजबीन की गई किंतु उसका कुछ पता नहीं चला।इसी खोजबीन के दौरान पता चला कि मेरी पुत्री को अकबरपुर कोतवाली के हाशिमगढ़ छितुनी गांव निवासी राम जनक वर्मा उर्फ अप्पू पुत्र राम भवन और सम्मनपुर थाना के मझियारी जेठवारा गांव निवासी अनुराग वर्मा पुत्र अनिरुद्ध वर्मा के सहयोग से पुत्री को बहला फुसलाकर कर कही भगा ले गया है। मुझे डर है कि मेरी पुत्री के साथ कुछ गलत हो सकता है और उसकी हत्या की जा सकती है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध युवती को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया हैै।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!