मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाया जेल की राह

टांडा,अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षकअम्बेडकरनगर द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अम्बेडकरनगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के आदेश के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन मे उपनिरिक्षक सचिव कुमार मौर्य, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, महिला कास्टेबलरूबी सिंह के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०सं०अ0-264/137 धारा 25(2)/87/65(1) बीएनएस 51/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो रेहान अंसारी पुत्र मैनुद्दीन अंसारी उम्र वर्ष निवासी नसरुल्लाहपुर 25 (निजामुद्दीन रोड) अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर को सहअभियुक्त विशाल वर्मा के मुर्गी फार्म बहद रोडवेज टाण्डा से गिरफ्तार कर लिया।पूछ ताछ में बताया की अभियुक्त मो(निजामुद्दीन रोड) वर्ष निवासी नसरुल्लाहपुर 25 रेहान अंसारी पुत्र मैनुद्दीन अंसारी अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर बदरियाफ्त पूछने पर बता रहा है। कि मैं करीब डेढ़ साल से पिंकी से बात करता हूं। और उससे प्यार करता हूं। और उससे फोन से भी बीतचीत किया करता था । मै पिंकी से शादी करना चाहता था। 16 अक्टूबर को मैने पिंकी को फोन कर चिन्तौरा बुलाया वह मुझे थिरुवापुल पेट्रोल पम्प के पास मिली और उससे शादी करने के लिए मैं पिंकी को लेकर इन्दौर चला गया। हम लोगो ने रास्ते में शादी भी कर लिया। और इन्दौर पहुंच कर किराये के कमरा लेकर पिंकी के साथ पति पत्नी की तरह रहे और हमारे बीच कई बार शारीरिक संबन्ध भी बने। वहां पर मैने काम की तलाश किया काम न मिलने पर मै पिंकी को लेकर मुम्बई चला गया। तथा इधर उधर काम की तलाश किया काम न मिलने के बाद हम लोग इधर उधर भटकते रहे तथा बाद मे जानकारी हुई कि पिंकी की मां ने हमारे विरुद्ध मुकदमा लिखवा दिया है ।तो मै डर गया हम लोग ट्रेन पकडकर शाहगंज जनपद जौनपुर आये और वहां से बस पकड कर रोडबेज टाण्डा आया। मैं पिकी को उसके घर कर अपने घर नसरुल्लाहपुर किछौछा बसखारी जाने वाला था। कि आप लोगो ने पकड लिया। पकड़े गये अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय चलान कर दिया हैं।