Ayodhya
मासिक काव्य गोष्ठी कल

-
मासिक काव्य गोष्ठी कल
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की मासिक काव्य गोष्ठी आज अपराह्न 1 बजे से जोशी कंप्यूटर एंड कोचिंग इंस्टीट्यूट तमसा मार्ग अकबरपुर में होगी। साहित्य सभा के संयोजक कौशल सिंह सूर्यवंशी एवं जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ने जनपद के कवियों, साहित्यकारों को उक्त काव्य गोष्ठी में प्रतिभाग करने की अपील की है।