Ayodhya

महिला के साथ दुराचार व धमकी देने वाले युवक के खिलाफ पीड़िता ने दी तहरीर

जलालपुर ,अंबेडकर नगर । जलालपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला के पति के बीमार हो जाने के कारण कार्य करने में अक्षम होने पर घर में आर्थिक तंगी की स्थिति हो गई जिस पर महिला जीविकोपार्जन के लिए गांव के पास सड़क के किनारे एक गुमटी में चाय और समोसे की दुकान लगाने लगी। इसी बीच उसी गांव के ही एक युवक अरुण यादव जो ग्राम मलूकपर बड़ागांव अपने मामा जगन्नाथ यादव के यहां रहकर दूध बेचने का कार्य करता था बीते कुछ दिनों से महिला के दुकान पर सामान लाने ले जाने के बहाने अक्सर दुकान पर आता रहता था।

बाद में युवक ने महिला की दुकान अपने मामा जगन्नाथ यादव के मकान में खुलवा दिया। कुछ दिन पूर्व युवक ने सामान देने के बहाने महिला को घर के पास बुलाया जहां पर महिला के साथ छेड़खानी करते हुए जबरदस्ती बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा और बार-बार रुपए की मांग करता रहता था।

रूपये न देने की स्थिति में वह वीडियो वायरल कर देने की धमकी देता था लेकिन जब महिला ने इसकी शिकायत थाने में करने की बात कही तो युवक कुछ दिनों तक शादी का आश्वासन देकर टालता रहा। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने मकान बनवाने के नाम पर दो लाख रूपये खेत बेचावाकर ले लिया।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अरुण के मामा जगन्नाथ की लड़की प्रीति का तबीयत खराब थी जिसकी इलाज के लिए उसके मामा ने एक लाख रुपए उधार लिया जिसे मकान के किराये के रूप में कटवाते रहना था |

महिला ने जब फिर शादी करने की बात कही तो शादी करने से इनकार करते हुए उसके साथ मारपीट की गयी जिसके बाद युवक घर से गायब हो गया | बीते सोमवार को जब महिला अपना पैसा वापस लेने के लिए उसके मामा जगन्नाथ यादव के घर गई तो घर पर ऋषभ यादव पुत्र रविंद्र यादव, प्रीति यादव, सोनाली यादव ने मिलकर गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने की बात कही।

घटना से आहत महिला ने जलालपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों से रुपए वापस दिलाने और उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है| उक्त घटना के सम्बन्ध में जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया की मामला संज्ञान में है सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!