Ayodhya

महावीर पीजी कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले छात्र सम्मानित

 

अम्बेडकरनगर। महावीर पीजी कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद् के इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें अपने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में देश के मशहूर नवजवान शायर तनवीर जलालपुरी की बेटी सदफ तनवीर को देश के पहले शिक्षा मंत्री स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद सम्मान से नवाजा गया।सदफ तनवीर की इस कामयाबी पर कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। पूर्व चेयरमैन कमर हयात, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अनीसुररहमान, साहित्य संस्था कलम कबीला के अध्यक्ष मोहम्मद अजीम, सभासद आशीष सोनी आदि ने बधाई दी। प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!