Ayodhya

भीटी तहसील के निरीक्षण में जन समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का डीएम ने दिये निर्देश

रजनीश कुमार

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील कार्यालय भीटी के विभिन्न पटलों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने भूलेख अनुभाग, भूलेख अभिलेखागार, मतदाता पंजीयन कक्ष सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों पटल प्रभारियों को मतदाता पंजीयन फार्म-6 के प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए गए तथा समस्त पटलों के प्रपत्रों को नियमित व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील में उपस्थित जनसामान्य की समस्याओं को एक-एक करके सुना गया तथा उप जिलाधिकारी भीटी को समस्त समस्याओं को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड भीटी के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत अढ़नपुर में निर्माणाधीन बारात घर एवं सिलाई सेंटर भवन का निरीक्षण किया गया तथा उक्त निर्माणाधीन कार्यों को माह अगस्त में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में आगणन की विशिष्टीओं एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने बताया की बारात घर एवं सिलाई सेंटर का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत उसका संचालन स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा किया जाएगा, जिससे उन्हें आय सृजन का उच्च स्तरीय माध्यम उपलब्ध होगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आस-पास के ग्रामीणों एवं कृषकों के उत्पादों के विक्रय हेतु वहां पर हॉट (बाजार) स्थापना हेतु भूमि के चयन हेतु उप जिलाधिकारी भीटी तथा तहसीलदार भीटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!