Ayodhya

भाजपा नेता ने ज्येष्ठ मंगलवार को शीतल पेय वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। ज्येष्ठ मास यह दूसरे मंगलवार पर जमालपुर चौराहा जलालपुर में सहचर सेवा संस्थान की तरफ से शीतल पेय वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ है संस्थान के संरक्षक डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी जिला प्रभारी अयोध्या ने हनुमान की चित्र पर पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा ने कहा हनुमान की पूजा करने से दुख कम होते हैं। आम जनमानस की कल्याण के लिए यह हनुमान की प्रेरणा से शीतल पेय वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें लगभग तीन से कर हजार लोगों ने प्रतिभाग किया उन्होंने बताया कि चौथे मंगलवार को हनुमान की कृपा से विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है हनुमान जी की पूजा पाठ करके अनुष्ठान प्रारंभ होगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक त्रिपाठी ,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा,सभासद अनुज सोनकर,सभासद आशीष सोनी, शाश्वत मिश्र की शांति पार्टी अमन वर्मा अमन श्रीवास्तव आदि सम्मानितजन उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!