देखें वीडियों…….बेतहाशा विद्युत बिल आने से उपभोक्ता त्रस्त,पीड़िता ने जेई पर लगाये धमकी का आरोप

जलालपुर,अंबेडकरनगर। बिजली विभाग की मनमानी से त्रस्त उपभोक्ताओं की बात न सुनकर समाधान दिवस में उनकी बिजली कटवाने की धमकी देना एसडीओ को भारी पड़ गया। पीड़ित महिला द्वारा इसकी शिकायत वहां जनसुनवाई कर रहे जिलाधिकारी से करने पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीओ को फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
जलालपुर नगर क्षेत्र के साहबतारा मोहल्ले के निवासिनी सीमा देवी ने बताया कि उसने वर्ष 2022 में विभाग द्वारा लाए की एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अपना पूरा बकाया बिल जमा किया था। तब से लगातार उपभोक्ता द्वारा बिजली का बिल जमा किया जा रहा था।
नवंबर 23 से उसका बिजली का बिल बढ़कर आने लगा जिस पर उपभोक्ता द्वारा उपकेंद्र पर जाकर एसडीओसी शिकायत की गई जहां उसे बताया गया की 2022 में सरकार द्वारा माफ किया गया बिल ही इसमें जोड़कर भेजा जा रहा है। एसडीओ द्वारा कोई कार्यवाही न करने से आजिज आकर महिला ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सम्मुख उपस्थित होकर बिल सही करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी जानकारी मिलने पर भड़के एसडीओ ने अभद्रता करते हुए उसकी बिजली कटवाने की धमकी दी जिस पर महिला द्वारा पुनः डीएम के सम्मुख जाकर इसकी शिकायत की गई। महिला की शिकायत पर डीएम ने तुरंत ही एसडीओ को फटकार लगाते हुए उसके मामले को तुरंत निस्तारित करने का आदेश दिया है। इसी प्रकार से गौसपुर ककरहिया निवासिनी अनु वर्मा का भी बिल बढ़कर आने की समस्या सामने आयी है जिसका प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है।