बिजली तार से निकली चिंगारी से गेहूं के 8 बीघा फसल जलकर स्वाहा

जलालपुर, अंबेडकरनगर।बिजली की तार से निकली चिंगारी से आठ बीघा कटे गेहूं की डंठल जल कर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमबाइंड मशीन से कटे गेहू के फसल के बाद भूसे के लिए छोड़ा गया डंठल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे अन्य फसलों को बचाने में सफल रहे। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर कबिरहा गांव की है जहां गुरुवार दोपहर ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकली जो देखते ही देखते विकराल आग का रूप धारण कर लिया।
ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक आग ने बिकराल रूप ले लिया।इस बीच अंगद सिंह, विजय बहादुर धनंजय सिंह व सत्ते सिंह की लगभग 8 बीघा भूसे के खड़ा डंठल जलकर राख हो गया । सूचना पर फायर कर्मी सुभाष पाठक, रवि यादव ,अमरेश, धनंजय आदि ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने से अन्य किसानों की गन्ना की बीज नष्ट होने से बच गई। तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने बताया कि लेखपाल की आख्या के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।