Ayodhya

बालिका विद्यालय में सीनियर छात्राओं की विदाई समारोह आयोजित

  • बालिका विद्यालय में सीनियर छात्राओं की विदाई समारोह आयोजित

जलालपुर,अंबेडकरनगर। कस्बे में स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में समारोह आयोजित कर सीनियर छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय के परिसर में आयोजित इस विदाई समारोह में कक्षा 8 की छात्राओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आफताब अहमद अंसारी ने विद्यालय की सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं सोफिया अंजुम एवं अजका मरियम को ताज पहना कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान आयशा खातून, आरफा खातून व लायका नूरी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आफताब अहमद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अथक परिश्रम और माता-पिता व गुरुजनों के दिशा निर्देशन में आगे बढ़ते हुए उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर एआरपी उमेश यादव व आदर्श शिक्षक हरिश्चंद्र गौतम द्वारा ऑनलाइन माध्यम के जरिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद असअद द्वारा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु कठिन परिश्रम करने की नसीहत देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी तथा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्थानीय सभासद बेचन पांडेय, सुरेंद्र सोनी रामलाल, सिराज, पार्वती समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!