Ayodhya

बालिका को वाहन में बैठाकर भगाने वाले 2 के खिलाफ बसखारी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

टांडा(अम्बेडकरनगर)नाबालिग लड़की को दो युवको द्वारा जबरन गाड़ी पर बैठाकर भगा ले जाने का मामले प्रकाश में आया है पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है

सुल्तानपुर कबीरपुर के एक व्यक्ति ने थाना बसखारी में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई की नाबालिग लड़की जब वह शौच हेतु घर के बगल खेत में गई थी तो वही पर पहले से घात लगा कर बैठे निसार अहमद पुत्र समीआलम व लाला पुत्र अब्दुल हक नि० ग्रा० डोडो एदिलपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा दीपिका यादव को जबरन गाड़ी पर बैठाकर लेकर चले गये प्रार्थी के बहन का लड़का रमाकांत यादव ने देखा तो हल्ला गोहार मचाया तो बहुत से लोग आये तब तक अभियुक्त गण चले गये प्रार्थी के भाई की लड़की दीपिका यादव के साथ अप्रिय घटना घट सकती है । पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!