बालिका की पिटाई के मामले में आरोपी के विरुद्ध मां ने दर्ज कराया मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। दुकान से सामान लेकर लौट रहे 6 वर्षीय बालक को मारने पीटने के मामले में पुलिस द्वारा बालक की माता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला मालीपुर थाना अंतर्गत आजनपारा गांव का है। उक्त गांव निवासिनी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते बुधवार की रात लगभग नौ बजे उसका छः वर्षीय पुत्र दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। सामान लेकर वापस आने के दौरान उसे रास्ते में मौजूद गांव के ही विनय व विपिन पुत्रगण श्याम सुंदर तथा श्याम सुंदर पुत्र नरेश द्वारा गालियां देते हुए मारा पीटा गया। घर लौटने पर बालक ने सारी बात अपने माता-पिता व चाचा को बताई।
जब उसका चाचा घटना के बारे में उन लोगों से पूछने गया तो उन लोगों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव हेतु दौड़े बालक के पिता माता व चाची को भी उक्त आरोपियों द्वारा लाठी डंडे व लाट घूसो से मारा पीटा गया जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पीड़ित बालक की माता की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।