बारात घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए चोर

टाडा (अम्बेडकरनगर) अज्ञात चोरो ने बारात घर का ताला तोड कर लाखो के सामान पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया अज्ञात चोरो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत,
थाने में दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थिनी किरन देवी ग्राम पंचायत मीरानपुर सदरअली की प्रधान है। मीरानपुर सदरअली के बारात घर में बीती रात में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा बारात घर में ताला तोड़कर लगाये गये कम्प्यूटर सिस्टम सी0पी0यू0 प्रिन्टर, सी0सी0टी0वी0 कैमरा का पूरा सेट डी0बी0आर0 इन्वर्टर डबल बैटरा कमरे के बाहर लगे . सोलर पैनल लाईट, स्टेशनरी आदि समस्त वस्तुए उठा ले गये। सुबह करीब 5 बजे खेतो में काम करने वालो ने देखा । तथा इसके बाद लोगो ने केयर टेकर श्रीमती मालती वर्मा को फोन करके बताया इसके बाद मालती वर्मा ने फोन करके प्रधान पति राधेश्याम वर्मा को बताया। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,