बाइक चोरी के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

टांडा,अम्बेडकरनगर | अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल गायब करने का मामला प्रकाश में आया है ,पुलिस ने मामले मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।प्रद्युम्न उर्फ प्रियांशु पुत्र ऊधव जायसवाल निवासी ग्राम नसरुल्लाहपुर ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि 30 अप्रैल को निमन्त्रण में ग्राम बनपुरवा में अर्जुन वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा के यहाँ ओमप्रकाश वर्मा पुत्र स्व0 स्व0 बाबूराम वर्मा निवासी ग्राम सम्हारिया आसोपुर थाना टाण्डा अम्बेडकरनगर की मोटर साइकिल से UP 45 V 3675 प्लेटिना को मांगकर ले गया था। वहां से घर वापस आते समय ग्राम केशवपुर के पास अचानक असंतुलित होकर मोटर साइकिल लेकर सड़क पर गिर पड़ा और काफी देर बाद मुझे होश आया तो देखा किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी मोटर साइकिल व मोबाइल को चोरी कर उठा ले गया। तब से हम अपने स्तर से खोज बीन कर रहे थे। किन्तु जब कही से कोई पता नही चला पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है ।