बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही मालीपुर पुलिस

-
बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही मालीपुर पुलिस
-
नवागत थानाध्यक्ष की तैनाती से अब तक चौराहे से आधा दर्जन बाइकों की हो चुकी है चोरी
अम्बेडकरनगर। थाना मालीपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है जिससे चोरों का हौंसला बढ़ता जा रहा है। इन घटनाओं को लेकर आमजन को वाहन कहीं खड़ा करने से उनमें हमेशा भय समाया रहता है।
ज्ञात हो कि उक्त थाने का प्रभार जब से प्रियंका पाण्डेय ने लिया है बाइक चोरी की घटनाएं निरन्तर बढ़ती जा रही है। इनके पदभार ग्रहण करने से अब तक देखा जाय तो आधा दर्जन बाइक मालीपुर चौराहे से चोरी हो गयी है। जिनकी मौखिक व लिखित पीड़ितों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी है।
इसके अलावा थाना क्षेत्र की अन्य बाजारों में भी घटनाएं हुई है किन्तु एक भी घटना में अभी तक पुलिस किसी चोर को न तो पकड़ पायी है और न ही ठोस कदम उठाया जा रहा है। नतीजा यह है कि लोग बाजारों में आने के पहले उन्हें अपने वाहन कहीं खड़ा करने में यह सोचना पड़ता है कि कहीं नजर इधर-उधर होने से चोर अपनी मंशा में कामयाब न हो जाय नहीं तो घर बगैर बाइक के ही जाने को मजबूर होना पड़ेगा।
इस तरह की घटनाओं को लेकर सवाल उठना लाजमी है कि सरकार अपराध रोकने के लिए थानों में जवानों की संख्या बढ़ा रही है। डायल 112 वाहन लिये दिन भर पुलिस सड़कों पर दौड़ा कर रही है साथ ही महिला सिपाहियों की अगल से चेकिंग जारी है फिर भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे साफ जाहिर है कि पुलिस की लापरवाही है अथवा उनके द्वारा चोरों को संरक्षण दिया जा रहा है।