Ayodhya

बसखारी बाजार की सड़कें अतिक्रमणकी चपेट में, परेशानी से जूझ रहे राहगीर व स्कूली बच्चे

 

बसखारी, अंबेडकरनगर। बाजार में फल ठेला ,ई-रिक्शा, टेंपो ,प्राइवेट बस द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किये जाने से काफी जाम लगा रहता है । जिससे स्कूली बच्चों, मरीजो, यात्रियों को काफी परेशानियों सामना करना पड़ता है। बसखारी बाजार के वरिष्ठ व्यापारी गोपाल स्वर्णकार ने कहा बसखारी बाजार में जाम की बहुत बड़ी समस्या है इससे जनमानस में काफी आक्रोश रहता है। इस जाम की मुख्य वजह टांडा रोड पर पटरी पर फल लगाने वाले लोग सड़क तक फलो कि दुकान लगाते हैं। प्राइवेट बस ,टेंपो, ई रिक्शा वाले सड़क पर ही खड़ा करके सवारी भरते हैं। नगर पंचायत द्वारा पूर्व में एक बार अतिक्रमण हटवाया गया था। परन्तु धीरे-धीरे लोग सड़क तक दुकान लगाने लगे है। जिससे सुबह से शाम तक जाम का सिलसिला चलता है। इस दौरान कोई मरीज लेकर अस्पताल तक नहीं जा सकता। बसखारी बाजार/पश्चिमी चौराहा, पूर्वी चौराहा जाम लगे होने के कारण स्कूली छात्राओं को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। बसखारी में जब टैक्सी स्टैंड भी नहीं है। बस ,टेंपो, ई रिक्शा वाले टोकन देते हैं बेइज्जत भी होते हैं। आये दिन व्यापारियों/दुकानदारों ,राहगीरों से भी विवाद होता रहता है। टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था नहीं है तो टैक्सी स्टैंड की नीलामी कैसे होती है। सम्बन्धित अधिकारीयो को तत्काल प्रभाव से टैक्सी स्टैंड की वसूली पर रोक लगानी चाहिए। उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री ने पूर्व में स्थानीय उद्योग व्यापार मंडल की पूरी टीम के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पत्र के माध्यम से टैक्सी स्टैंड का मुद्दा उठाया था । लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व मंत्री रमेश रावत ने कहा इसके पूर्व में कई बार बसखारी पूर्व थानाध्यक्ष ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया था । लेकिन थानाध्यक्ष के ट्रांसफर के बाद लोगों ने वही पुराना रवैया अपना कर सड़कों पर अतिक्रमण व आवागमन अवरोध उत्पन्न करना करना शुरू कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!