Ayodhya

बकरीद त्यौहार को लेकर उप पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, दिए निर्देश

टाण्डा, अम्बेडकर नगर।बकरीद के अवसर पर कोई ऐसा कार्य न करे जिससे किसी कोई तकलीफ पहुंवे ।हमारा भी नैतिक दायित्व है कि आपके के त्यौहार में कोई खलल न हो। उक्त विचार उप पुलिस अधीक्षक टाण्डा संजय नाथ तिवारी ने टाण्डा तहसील सभागार में असयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त कर रहे थे।बैठक में त्योहार को शांति पूर्वक व परम्परागत ढंग से मनाने व कोई नई परम्परा न कायम करने की हिदायत दी गयी।

बैठक में मुख्य मुद्दा पानी सफाई और बिजली का छाया रहा।जिसपर बैठक में मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टाण्डा डा. आशीष कुमार सिंह ने आश्वस्त करते हुए बताया कि त्यौहार के अवसर पर पानी सप्लाई व सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई है कुर्बानी के मलवों को दफन करने हेतु तीन स्थानों ग्राम धौरहरा व मुबारक पुर तथा मुसहां में गढ्ढा खोदवाया गया है और मलवों को ले जाने हेतु वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

बैठक में तहदीलदार टाण्डा आलोक रंजन सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि त्यौहार के अवसर पर पर्याप्त व्यवस्था हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।उन्होंने त्यौहार को शान्तिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील किया।बैठक में कोतवाल टाण्डा अमित प्रताप सिंह ने कहा कि कुर्बानी का मलवा इधर उधर न फेंकें और खुले स्थान पर कुर्बानी न करें और एक स्थान से दूसरे स्थान पर कुर्बानी के गोश्त को ढक कर ले जाये और इस तरीके से ले जाये कि कोई टुकड़ा रास्ते मे न गिरने पाए।

यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वह पुलिस को तुरंत फोन करे।बैठक में मदरसा ऐनुल उलूम के प्रबंधक मौलाना अदील अहमद ने कहा कि कुर्बानी एक फ़रीज़ा है उस को इस ढंग से अदा करें कि किसी को जर्रा बराबर भी तकलीफ न हो।इस्लाम मे किसी को कोई तकलीफ न देने की सख्त हिदायत है।साथ बी उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की।

बैठक में पानी की सप्लाई का मुद्दा छाया रहा कई वार्डों में पानी की आपूर्ति को लेकर नगर पालिका के ईओ निशाने पर रहे।बैठक में नायब तहसीलदार फकीरे राम,थाना अलीगंज इंचार्ज थानाध्यक्ष राम उग्रह कुशवाहा सहित नगर पालिका के सभासद व नगर के दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!