Ayodhya

*फुंका ट्रांसफार्मर केबिल, 11 घण्टे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

  • *फुंका ट्रांसफार्मर केबिल, 11 घण्टे बाधित रही विद्युत आपूर्ति

जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर उपकेंद्र से बड़े ट्रांसफार्मर में जाने वाली केबल रविवार सुबह 7 बजे के करीब जल गई। जिसकी वजह से मालीपुर उपकेंद्र से जुड़े भदोही, देवसरा और मालीपुर फीडर के उपभोक्ताओं को दोपहर और शाम 4ः30 बजे आने वाली बिजली से वंचित रहना पड़ा। लाइन मैनो ने केबिल की व्यवस्था कर फीडर से ट्रांसफार्मर तक की केवल लगाई तब कहीं जाकर लगभग 6 बजे शाम को आपूर्त बहाल हुई। विदित हो कि रविवार सुबह फीडर से बड़े ट्रांसफार्मर तक जाने वाली केबिल जल गई। केविल बनाने में लगभग 11 घंटे लगे। शाम 6 बजे तक देवसरा और भदोई फीडर पर आपूर्ति बहाल हो गई किंतु मालीपुर फीडर पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!