फर्जी जाब कार्ड धारकों के नाम पर घोटाला कर रहे प्रधान व सचिव

-
फर्जी जाब कार्ड धारकों के नाम पर घोटाला कर रहे प्रधान व सचिव
मामला अकबरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के खासापुर दादूपट्टी ग्राम पंचायत का
अम्बेडकरनगर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का बजट जॉब कार्ड धारक बनकर फर्जी मजदूर डकार रहे हैं। अकबरपुर की ग्राम पंचायत खासापुर दादूपट्टी में मनरेगा से मजदूरी भुगतान में ऐसे कई नाम सामने आए हैं। यहां भवन ठेकेदार, लकड़ कट्टा, कबाड़ी, व किराना दुकानदार को मनरेगा श्रमिक बनाकर फर्जी भुगतान किया गया है। फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद अधिकारी चुप्पी साधे हैं। ग्राम पंचायत खासापुर दादूपट्टी के राम लखन ठेके पर घर बनाने का काम करते हैं। इनका नाम मनरेगा पोर्टल पर श्रमिक के रूप में दर्ज है। इनके नाम पर फर्जी भुगतान कराया गया है। मेवालाल लकड़कट्टा का काम करते हैं। इनके नाम पर भी जॉब कार्ड बनाकर फर्जी भुगतान किया गया है। मनरेगा पोर्टल पर श्रमिक के रूप में दर्ज जय सिंह अकबरपुर में कबाड़ी का काम करते हैं। तो जगदीश किराने की दुकान चलाते हैं। इनके नाम पर भी मनरेगा से भुगतान किया गया है। मनरेगा श्रमिक जयश्री की उम्र करीब 90 वर्ष है। तो वही देशराज टीवी के मरीज हैं। यह दोनों काम करने में पूरी तरह असमर्थ है। इन्होंने कभी भी मनरेगा में काम नहीं किया। फिर भी इनके नाम फर्जी भुगतान किया गया है। मनरेगा मजदूर राम लौटन व मनोज कुमार बैंड बाजा पार्टी चलाते हैं। तो राम मूरत राजगीर का काम करते हैं। इन्होंने कभी भी मनरेगा में मजदूरी नहीं की है। फिर भी इन लोगों के नाम फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा से भुगतान किया गया है। मनरेगा से फर्जी भुगतान लेने का यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता, कमला सिंह, पूनम सिंह, गीता शर्मा, आदि का नाम भी मनरेगा पोर्टल पर श्रमिक के रूप में दर्ज है। यह लोग हर प्रकार से समर्थ्यवान हैं। इन्होंने कभी भी मनरेगा में मजदूरी नहीं की है। फिर भी इनके नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा से भुगतान किया गया है। इस बारे में जब ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार सिंह से बात की गई। तो उन्होंने ठीक ढंग से बात न करते हुए चुप्पी साध लिया। और कोई संतोषजनक जवाब देना मुनासिब नहीं समझा |
मामले की करायी जायेगी जांच-आरपी मिश्र
मनरेगा के तहत फर्जी भुगतान की जांच कराई जाएगी मामला सही मिलने पर भुगतान किए गए धन को वापस लेने के साथ ही दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।