प्राइवेट विद्यालय की अध्यापिका के साथ दुराचार मामले में शिक्षक के विरूद्ध केस

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय की शिक्षिका ने विद्यालय के ही एक शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। कटका थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका थी जहां जलदीपुर निवासी आशाराम निषाद कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत था। पीड़िता ने बताया कि शिक्षक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और बराबर फोन पर बात करता रहा।
इस बीच महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया कि शिक्षक आशाराम ने उस के साथ बलात्कार भी किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एक बार फोन से बात करते हुए जब महिला के पति को जानकारी हो गयी तो पति ने पूछतांछ की जिसपर महिला ने आप बीती बतायी और पति के संग थाना कटका पहुंच कर साथी शिक्षक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जहां पुलिस ने शिक्षक आशाराम निषाद निवासी जल्दीपुर के विरुद्ध बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एससो कटका यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही जारी है। उधर जिस प्राइवेट स्कूल में पीड़ित शिक्षिका पढ़ाती थी उस के प्रबन्धक ने बताया कि शिक्षिका व आरोपी शिक्षक को पिछले सत्र मार्च माह में ही विद्यालय से निकाला जा चुका है। उनका विद्यालय से कोई सम्बन्ध नहीं है।