Ayodhya

प्रसिद्ध हारून रशीद मेले की तैयारियां पूरी, झूलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल

टांडा (अम्बेडकर नगर)टांडा के अलीगंज में रविवार से तीन दिनों तक चलने वाले प्रसिद्ध हारून रशीद मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेले में मनोरंजन के लिए इस बार भी ऊंचे हवाई झूले लगाए गए हैं, लेकिन इन झूलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन झूलों के पास किसी भी प्रकार का फिटनेस सर्टिफिकेट मौजूद नहीं है।

चौंकाने वाली बात यह है ।कि यह झूले अलीगंज थाने के ठीक सामने लगाए गए हैं। इसके बावजूद सुरक्षा मानकों को नज़रअंदाज़ करते हुए इन्हें संचालन की अनुमति दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है। कि प्रशासन की यह लापरवाही किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

करीब छह महीने पहले कौमी इंटर कॉलेज, टांडा के परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में झूले से गिरकर एक बड़ा हादसा भी हो चुका है, इसके बाद भी प्रशासन चौकन्ना नहीं है।मेले में भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए हादसे की आशंका और बढ़ गई है। बच्चों और महिलाओं को विशेष रूप से इन झूलों पर चढ़ने में खतरा है।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है ।कि बिना फिटनेस के लगे इन झूलों को तुरंत हटाया जाए और मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।लोगों का कहना है। कि मनोरंजन जरूरी है, लेकिन इसके लिए नागरिकों की जान जोखिम में डालना बिल्कुल भी उचित नहीं। प्रशासन यदि समय रहते नहीं चेता तो यह मेला भी किसी दर्दनाक घटना का कारण बन सकता है।
————–
पीडब्लूडी से फिटनेस सर्टिफिकेट लेने पर सस्पेंस
पीडब्लूडी अयोध्या से फिटनेस सर्टिफिकेट लिया गया है कि नहीं इस पर भी रहस्य बरकरार है। इतनी भारी भीड़ में हवाई झूलो का लगना किसी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है।
—————
जो परमिशन दिया गया है। उर्स के लिए दिया गया है। या मेले के लिए दिया गया है ।इस पर रहस्य बरकरार है । केवल उर्स की परमिशन दी गई थी। नियम कानून को ताक पर रखकर परमिशन दिया गया है।
——————–

स्टेट हाईवे कैसे लग गया मेला

टांडा- मया मार्ग स्टेट हाईवे है। जब सड़क पर पूजा पाठ और नमाज की अनुमति नहीं दी जाती है तो ऐसे में सड़क रोक करके मेला क्यों मनाया जा रहा है? जबकि उर्स की परमिशन होती है। मेले की नहीं । अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है। आखिर किस अधिकारी ने सड़क रोक करके मेला मनाने की अनुमति दी है। इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!