Ayodhya

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का जिले में जगह-जगह हुआ स्वागत

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। टांडा रोड पर सम्राट अशोक नगर में रविवार को शाम लगभग 6 बजे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जनपद में स्वामी प्रसाद मौर्य का लगभग एक दर्जन स्थानों पर स्वागत एवं नुक्कड़ सभा का जगह-जगह कार्यक्रम किया गया है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरे देश में महंगाई चरम पर है। भाजपा सरकार में सरकारी नौकरियां खत्म सी हो गई है बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी। पूर्व मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का इक करते हुए कहा कि एक सराहनीय कम था प्रधानमंत्री ने दो दिन के भीतर ही युद्ध विराम की घोषणा कर उसकी धार को समाप्त कर दिया। इस दौरान रामचंद्र मौर्य, राजेश मौर्य, दिनेश कुमार, आदित्य मौर्य,शिव कुमार मौर्य,वैभव नरेश, राजित राम,मदन मौर्य, राम भरत, विद्या सागर, रघुराज मौर्य, रामचंन्द्र मौर्य,हरिशंकर मौर्य, लालचंद मौर्या सुरेंद्र मौर्य शिवचंद मौर्य विकास मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!