पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने बच्चों समेत महिलाओं को पीट कर किया अधमरा

अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से महिलाओं बच्चों को पिटाई कर दिया। पिटाई से तीन बच्चों युवकों के साथ ही तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल भेज दिया। घटना मालीपुर थाना के रुकूनपुर बाभनपट्टी दलित बस्ती में घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी आरती देवी और सूबेदार के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार शाम को आरती के घर का युवक शतीश दूध लेकर जा रहा था। आरती ने उससे कहा जल्दी लौट के आना नहीं तो पिता पिटाई कर देंगे। तत्समय वहां शराब के नशे में धुत्त सूबेदार खड़ा था।उसने पिटाई की बात स्वयं के ऊपर ले लिया और अनायास ही आरती को गाली गलौज देते हुए लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया।इसी दौरान आरती को बचाने काजल, संध्या, निखिल, शतीश और नीलेश दौड़े। होहल्ला देख सूबेदार के पक्ष के ललई, अम्बेश, अभिषेक, गोल्डी, सुभाष और अजय लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट से आरती का सिर फट गया, काजल के आंख और संध्या बेहोश होकर गिर पड़ी। जान बचाने के लिए पीड़ित घर में भागे किन्तु निडर दबंगों ने घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दिया। परिजन इस घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल भेजा।इस दौरान थानाध्यक्ष के नंबर पर फोन किया गया उन्होंने फोन काट दिया।112 डायल की सूचना पर नवागत थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य गांव पहुंचे और घटना का जायजा लिया।