पीएम के जन्मदिन पर भाजपाईयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

जलालपुर,अंबेडकरनगर। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप मनाए जाने के अनुक्रम में कस्बे के मध्य स्थित शीतल मठिया मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत एकत्रित भाजपाइयों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई किया। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में एकत्र हुए भाजपाइयों द्वारा मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक नगर महामंत्री विकास निषाद ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत 17 से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत योजना का स्वस्थ शिविर, सचित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी, पोधरोपण आदि कार्यक्रम होंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाते हुए ‘‘सेवा परमो धर्म‘‘ के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए सेवा पखवाड़े का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर कि.मो. जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, भाजपा नेता महेंद्र प्रताप चौहान ,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, सभासद अजीत निषाद,शीतल सोनी,नगर मंत्री सतनाम सिंह,अमित गुप्ता,शक्ति केंद्र संयोजक विनय मिश्र,मनीष सोनी,शरद जायसवाल,गुलाब चन्द अग्रहरी ,दीपचंद,रजनीश, संजय सोनकर, हरिओम सोनी आदि उपस्थित रहे।